Album Blurred Banner Image

Kajra Mohabbat Wala (revival) Song

Kajra Mohabbat Wala (revival) Song Lyrics in Hindi

"कजरा मोहब्बत वाला
अँखियों में ऐसा डाला
कजरे ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे कुर्बान

दुनिया है मेरे पीछे
लेकिन मैं तेरे पीछे
अपना बना ले मेरी जान
हाय रे मैं तेरे कुर्बान

आयी हो कहाँ से गोरी आँखों में प्यार ले के
चढ़ती जवानी की ये पहली बहार ले के
दिल्ली शहर का सारा मीनाबाज़ार ले के
झुमका बरेली वाला, कानों में ऐसा डाला
झुमके ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे कुर्बान

मोटर न बंगला माँगू, झुमका न हार माँगू
दिल को जलाने वाले, दिल का क़रार माँगू
सैय्याँ बेदर्दी मेरे, थोड़ा सा प्यार माँगू
किस्मत बना दे मेरी, दुनिया बसा दे मेरी
कर ले सगाई मेरी जान
हाय रे मैं तेरे कुर्बान

जब से है देखा तुझको, हो गये गुलाम तेरे
अपना बना ले गोरी, आयेंगे काम तेरे
अपना ये जीवन सारा लिख देंगे नाम तेरे
कुर्ता ये जालीवाला, उसपर मोतियन की माला
कुर्ते ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे कुर्बान"





90 sec preview Mere Khwabon Mein Dilwale Dulhania Le Jayenge
Added to Cart
Add